ASANSOL

Asansol हर वार्ड में 15 से लगेंगे Health Camp

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जहां स्वास्थ्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद यूनुस नगर निगम के सभी चिकित्सक सहित निगम के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे इस बैठक में स्वास्थ्य को लेकर कई जरूरी फैसले लिए गए

कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा नगर निगम के अंतर्गत 22 अर्बन हेल्थ सेंटर है इन हेल्थ सेंटरों मैं सेवाएं कैसे बेहतर की जाए इस पर चर्चा की गई साथ ही यह फैसला लिया गया कि हर अर्बन हेल्थ सेंटर अंतर्गत क्षेत्र में हर महीने 3 शिविर लगाए जाएंगे यानी 22 हेल्थ सेंटरों के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में 66 कैंप प्रति महीने लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि 15 मई से यह परियोजना शुरू होने वाली है इसके साथ ही जहां दवाई रखी जाती है उस कोल्ड चैन को भी मरम्मत की जरूरत है उसको लेकर भी चर्चा की गई। परिवार नियोजन पर एक योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अंतरा किट्स को वार्ड स्तर पर बेहतर ढंग से बांटने पर भी फैसला हुआ ।‌

बैठक में टीबी के इलाज को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई जांच और इलाज के लिए जरूरी किट्स को लोगों को मुहैया कराने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ ।‌ मलेरिया टेस्टिंग को लेकर जो समस्याएं थी उनकी समीक्षा की गई साथी डाटा एंट्री के संदर्भ में कुछ समस्याओं पर भी मंथन किया गया उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य सेवाओं में कहीं कोई त्रुटि रहती है तो वह सीधा नगर निगम से संपर्क करें और अपनी बातों को उन तक पहुंचाएं। ‌

Leave a Reply