ASANSOL

AIHR चेयरमैन के जन्मदिन पर गरीबों को कराया भोजन, शरबत वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन बुंबा मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर आसनसोल के स्टेशन रोड पर स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति में लागभग 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया गया। इसके साथ ही उस राह से आने जाने वाले लागभग 800 राहगीरों को गर्मी से बचने के लिए ठंडा शरबत पिलाया गया। ऑल इंडिया ह्ममन राइट्स के तरफ से इस कार्यक्रम के आयोजन में राज्य सचिव रजत प्रसाद, निरुपम पात्रा की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम में आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, बुंबा मुखर्जी, रजत प्रसाद, निरुपम पात्रा, मिठू मुखर्जी, पीनु मुखर्जी, नितेश बाउरी, सम्राट सिन्हा, तृप्ति चटर्जी सहित कई लोग मौजूद थे। यहां ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स की तरफ से मेयर बिधान उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने बुंबा मुखर्जी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और अपने जन्मदिन पर इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए उनकी सराहना की।

Leave a Reply