ASANSOL

Asansol मंडल रेल अस्पताल से 20  पंखे चोरी कर कबाड़ी में बेचा, 4 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल पुराना टीबी वार्ड को कोविड-19 के टाइम एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था नवंबर महीने से इस आइसोलेशन वार्ड बंद हो गया था अप्रैल महीना के अंत में डॉक्टर लोग जाकर इस आइसोलेशन वार्ड को देखने गए थे तो देखा गया कि आइसोलेशन वार्ड से 20 सीलिंग फैन चोरी हो गई थी  और भी कई ऐसे वार्ड के सामान थे । हॉस्पिटल प्रशासन के लोग इसकी जानकारी वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा को दी।  श्री मिश्रा ने वेस्ट पोस्ट के प्रभारी सोमनाथ बारिक निर्देश दिया जांच करने का।

पंखे चोरी कर कबाड़ी में बेचा


जांच के बाद उन्होंने बताया कि हां सीलिंग फैन की हुई है दूरी वारिस वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने यह जानकारी मिलते ही उन्होंने एक स्पेशल टीम गठन किया इसकी जांच के लिए जिसमें चार कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कई दिनों से अपने स्टोर्स के माध्यम से जानकारी लगा रहे थे मगर कल उन्हें सुबह 5:00 बजे पता चला कि टीवी वार्ड के पीछे दो युवक बैठे हैं उन्हें जाकर वह दो युवक से पूछताछ की गई बुधाका रहने वाले हैं जिनका नाम राहुल हारी और मोहम्मद परवेज खान हैै।


संदेह होने से इन दोनों युवक को पकड़कर वेस्ट पोस्ट में लाया गया इन लोगों से पूछताछ में पूरी खबर की जानकारी का खुलासा यह दो युवक ने कर दी उन्होंने बताया कि हां हम लोगों ने इस वार्ड से 4 बार में 20 सीलिंग पंखा की की चोरी जो चोरी कर कर गिरजा मोड़ के पास में कबाड़ी खाना में सभी पंखा को बेचा गया था उन लोगों को पकड़ कर उसका वाली खाना में जाकर सुबह का टाइम की गई अचानक छापामारी छापामारी में पता चला कि वहां से रेलवे की चुराई गई 20 पंखा वेस्ट कोस्ट के जवान लोगों ने रिकवर किया जिस लोगों के पास में या सामान बेचा गया था वह दो लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए प्रत्येक पंखा की कीमत ₹200 लगाकर यह लोगों ने बेचा गया था आज सभी को अदालत में पेश किया गया वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने वेस्ट पोस्ट के प्रभारी और वहां के जवानों को इस काम को देखते हुए उन्हें बधाई दिया।

Leave a Reply