ASANSOL

Asansol Indian Bank ने लोन डिफाल्टर के फ्लैट से सामान कब्जे में लिया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना इलाके के चोपड़ा गली स्थित राकेश चौरसिया के फ्लैट से वहां पर रखा हुआ सामान को इंडियन बैंक आसनसोल अपकार गार्डेन की शाखा ने अपने कब्जे में लिया । उक्त सामानों की जब्ती सूची बनाकर बैंक के गोदाम में रखवा दिया गया पूरे प्रकरण की बैंक की ओर से वीडियोग्राफी करायी गया मौके पर आसनसोल साउथ थाना पुलिस  भी उपस्थित थी। बैंक के तरफ से मुख्य प्रबंधक वीणापाणि मंडल वरिष्ठ प्रबंधक द्वय अश्विनी कुमार हर्ष एवं सुधांशु गौरव भी उपस्थित थे इसके अलावा बैंक के अधिकृत रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी पूरी टीम के साथ भी मौके पर  थे । मौके पर आसनसोल अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता संग्राम सिंह भी उपस्थित थे

बैंक के जोनल हेड रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा लोन रिकवरी में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी जो भी डिफॉल्टर है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस वित्त वर्ष में यह करवाई और तेज होगी। जो भी लोन डिफॉल्टर हैं वह बैंक में आकर बैंक से बातचीत कर बकाया का भुगतान कर निपटारा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।


बैंक की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी कुमार हर्ष ने बताया कि चोपड़ा गली निवासी राकेश चौरसिया ने राजमती एंटरप्राइज के नाम पर इंडियन बैंक से लोन लिया था लेकिन तय समय पर लोन नही चुका सके तब बैंक ने 2018 में अपने 17 लाख की लोन रिकवरी के लिए उनको नोटिस दी बाद में सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हए बैंक ने उक्त फ्लैट को 9 सितंबर 2021 को सील कर अपने कब्जे में लिया तदुपरांत उक्त फ्लैट में रखे राकेश चौरसिया के सामान की जब्ती सूची बनाकर बैंक ने श्री चौरसिया को ले जाने के लिये नोटिस भेजा।


लेकिन श्री चौरसिया अपना सामान नही ले गए उस बीच बैंक ने उक्त फ्लैट को नीलाम कर दिया 7 मई 2022 को सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बैंक ने श्री चौरसिया का सभी सामान फ्लैट से उठाकर आप के गोडाउन में रखवा दिया जिसे बैंक बाद में नीलाम कर देगा बैंक ने उक्त फ्लैट की मालिकाना बहुत जल्द उसको देगा जिसने नीलामी में उक्त फ्लैट को खरीदा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *