ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कर्मियों के जनरल शिफ्ट टाइमिंग, पदनाम में बदलाव को लेकर इंटक की बैठक में चर्चा

इंटक संग आईएसपी मैनजमेंट की इस मुद्दे को लेकर जल्द एक निर्णायक बैठक

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आजसंध्या 6 बजे से इंटक बर्नपुर कार्यालय में, इंटक कार्यकारणी की बैठक की गई। यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने मीटिंग एजेंडा रखा जिसमे की सेल आईएसपी के कर्मियों के जनरल शिफ्ट टाइमिंग में बदलाव, नॉन एक्जीक्यूट प्रमोशन पॉलिसी (NEPP) के तहत उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मियों के लाभ समेत आईएसपी कर्मियों के पदनाम बदलाव को लेकर यूनियन पदाधिकारीयो संग चर्चा की। जनरल शिफ्ट टाइम जो की अभी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है उसे बदल कर 9 से 5.30 या फिर 8.30 से 5 बजे किया जा सकता है ।

पदनाम को लेकर चर्चा करते हुए ये निर्णय लिया गया की सेल कॉरपोरेट के पदनाम कमिटी के निर्णय से पहले प्लांट स्तर पर कर्मियों को एक सम्मानजनक पदनाम दिलाया जाए जिसमे S 1 से S 2 ग्रेड के लिए टेक्नीशियन ऑपरेटिव, S 3 से S 5 ग्रेड के लिए जूनियर इंजीनियर, S 6 से S 8 के लिए असिस्टेंट इंजीनियर एवम S 9 से S 11 ग्रेड के कर्मियों को सीनियर इंजीनियर पदनाम शामिल है। NEPP के तहत उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मियों को प्रमोशन में लाभ दिलाना है।

यूनियन संग आईएसपी मैनजमेंट की इस मुद्दे को लेकर जल्द एक निर्णायक बैठक प्रस्तावित है।आज की सभा में अध्यक्ष बिजॉय सिंह, मोहम्मद अनवर, प्रेम नारायण सिंह, महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, अजय दुबे, केशव राम यादव, रवींद्र सिंह, गुरदीप सिंह,बिपलब माझी, आतिश सिन्हा, तमाल दत्ता, समेत सैकड़ों की संख्या में इंटक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply