ASANSOL

Chaitali Tiwari को भाजपा ने नियुक्त किया आसनसोल नगर निगम में विपक्षी दल का नेता

बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी को आसनसोल नगर निगम में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे ने आधिकारिक तौर तौर पर निर्देश जारी किया । वहीं चैताली तिवारी को इस पद पर नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा। इस पत्र में दिलीप दे ने कहा की पार्टी नेतृत्व और आसनसोल नगर निगम में सभी भाजपा पार्षदों से विचार विमर्श के उपरांत यह फैसला लिया गया है। उन्होंने आशा जतायी कि आसनसोल नगर निगम में विपक्ष नेता के रूप में चैताली तिवारी भाजपा के आदर्शों पर चलते हुए सक्रिय भूमिका पालन करेंगी।।

chaitali tiwari

भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। आसनसोल के जनता की बुनियाद सुविधा के लिए सभी के सहयोग से काम करेंगी। चैताली तिवारी को भाजपा की ओर से विपक्ष दल का नेता नियुक्त किए जाने से उनके समर्थकों मना खुशी जताई भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता बने इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हम सब शहर के विकास में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि आसनसोल नगर निगम बोर्ड उन्हें यह दायित्व देता है या नहीं।

Leave a Reply