ASANSOL

जेनेक्स एक्सोटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ गौतम बनर्जी, तीसरी बार सचिव बने पूर्णेन्दु चौधरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : जेनेक्स एक्सोटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पोर्टफोलियो धारक का चुनाव आज हुआ और वर्ष 2022 से 2025 के लिए निम्नलिखित पोर्टफोलियो धारकों को चुना गया है।
अध्यक्ष– डॉ गौतम बनर्जी
वी.पी.  प्रथम – श्री शंकर बसु
वी.पी.  द्वितीय – डॉ उज्जवल मोनी मुखर्जी
वी.पी.  तृतीय – श्री त्रिदीप मंडल
सचिव- श्री.  पूर्णेंदु चौधरी (टीपू),
संयुक्त  सचिव – श्री अनूप मंडल
कोषाध्यक्ष- श्री एमएम भट्टाचार्य
संयुक्त  कोषाध्यक्ष- श्री अरूप देव
संयुक्त कोषाध्यक्ष- श्री समीर कुमार ठाकुर बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि कल ही सदस्यों ने पदाधिकारियों का चुनाव किया था 32 में से 23 सदस्य चुनकर आए थे इसके बाद आज कमेटी का गठन किया गया तीसरी बार सचिव बनने के बाद पूर्णेन्दु चौधरी ने सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह पूरा सोसाइटी मेरा परिवार है सभी के आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा

Leave a Reply