RANIGANJ-JAMURIA

शताक्षी महिला मंडल ग्रामीणों में सामग्री का वितरण किया

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, जामुड़िया : शताक्षी महिला मंडल ईसीएल सांकतोड़िया  की सभी 14 शाखाएं अपनी अध्यक्षा पुष्पिता पंडा एवं उपाध्यक्षा चंदा गुप्ता के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक कार्यों में रत हैं। वैश्विक महामारी कोरोना शनै: शनै: कम जरूर होती जा रही है, किंतु उसके आर्थिक पार्श्व प्रभाव अभी भी दृष्टिगत होते हैं ,इसी संदर्भ में हमारी अध्यक्षा महोदया की आज्ञा अनुसार हमने अपने आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों से मिलकर उनकी जरूरत की चीजों के बारे में पूछा और पाया की वैशाख की ग्रीष्म अभी भी अपने चरम पर है.कुछ बौछारें जरूर पड़ रही है किंतु उससे गर्मी कम नहीं हो रही. अतः उन्होंने उसी से राहत पाने की चीजें चाही ।

इसी उपक्रम में शताक्षी महिला मंडल श्रीपुर एरिया की अध्यक्षा राजश्री जोशी के नेतृत्व में मंगलवार शाम शिवडंगा आदिवासी पाड़ा में सूती दरी, सूती चद्दर, सूती गमछा, तरबूज, कच्चा आम, सूती झोला 25 ग्रामीणों में सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान श्रीपुर महिला मंडल से राजश्री जोशी के साथ प्राजक्ता वेले उपस्थित थी।

Leave a Reply