ASANSOL-BURNPUR

SAIL में जूनियर इंजीनियर पदनाम को लेकर सामुहिक धरना प्रदर्शन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL News )  डेफी (डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात) के तत्वाधान में सेल की प्रत्येक यूनिट में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस्को इस्पात संयंत्र ( SAIL ISP) में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को टनल गेट में जूनियर इंजीनियर पदनाम को लेकर सामुहिक धरना प्रदर्शन किया। इस्पात मंत्रालय के आदेश को 5 वर्ष से अधिक होने के बाद भी अब तक लागू नहीं किया गया। वेतन समझौता भी अब लगभग संपूर्ण हो चुका है, फिर भी इस मुद्दे को लटकाया जा रहा है। जब डिग्रडेशन हुआ तब आईटीआई वालों को एक ग्रेड तथा डिप्लोमा वालों को दो ग्रेड नीचे किया गया, ये कहाँ का न्याय है।

डिप्लोमा अभियंताओं का मांग है कि जल्द से जल्द प्रवेश स्तर से जूनियर इंजीनियर मिले और डिग्रेडेशन के दौरान हुए अन्याय का निराकरण हो। इन मुद्दों को लेते हुए एवं मैनेजमेंट को गहरी नींद से जगाने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात कार्यपालक निदेशक कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन में एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार कर, उपाध्यक्ष गौतम नन्दी, शांतनु सेनगुप्ता, लब कुमार मन्ना, राकेश कुमार, कल्याण बारिक, नरेश झा, दीपंकर दे, द्युती शंकर बेरा, कृष्ण कांत सिंह, सुरजीत चौधुरी, प्रवीण कुमार, गोपाल कुमार, अरुण मंडल, आलोक रंजन गीरी, मनोज बावरी, संजीत बनर्जी, शीशीर मण्डल, विभास रंजन मुखोपाध्याय, मीर मुशर्रफ अली, विजय कुमार, विवेकानंद  आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply