ASANSOL

आसनसोल गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान, सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा की पत्नी की अंतिम अरदास, महेद्र कौर की याद में इलाके के गुरद्वारा एवं मंदिरों में की गई राशि प्रदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार के दिन आसनसोल गुरु नानक कॉम्युनिटी में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा की पत्नी स्वर्गवासी महेंद्र कौर के देहांत को मुख रखते हुए अंतिम अरदास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यहां पर सिख समाज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंतिम अरदास में शामिल होकर परिवार की सुख शांति के लिए अरदास की इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब के मशहूर कीर्तन जथा जसकरण सिंह पटियाला ने कीर्तन किया।

यहां पर कुलदीप सिंह सलूजा को सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से समाजिक कार्य और गुरु घरों की सेवा भावनाओ को देख मोमेंटो दिया गया आये सिख एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने बक़तब्य के माध्यम से महिंदर कौर को श्रद्धांजलि दी एवं कुलदीप सिंह के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की इस कार्यक्रम में हरजीत सिंह बग्गा, सुरेंद्र सिंह बग्गा, मंजीत सिंह भंगू हरदेव सिंह , संतोख सिंह, सुरेंदर सिंह , कुलदीप सिंह परिवार दलजीत सिंह सलूजा मनजीत सिंह सलूजा ,महिंद्र सिंह, राजा सिंह, रंजीत सिंह दोल, सुरजी सिंह मक्कड़, रंजीत सिंह राम सिंह सोहन सिंह गुरनाम सिंह,राकेश सिंह खनूजा, सुखविंदर सिंह आसनसोल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपस्थित थी,

कुलदीप सिंह सलूजा परिवार की तरफ से शिल्पांचल के गुरुद्वारा साहिबो में उनको अपनी मां की याद में राशि प्रदान की आसनसोल गुरुद्वारा बर्नपुर गुरुद्वारा रूपनारायणपुर गुरुद्वारा अंडाल गुरुद्वारा गायघाट गुरुद्वारा दुबराजपुर गुरुद्वारा जामुड़िया के दोनों गुरुद्वारा अंडाल गुरद्वारा रानीगंज बाजार गुरुद्वारा बहुला गुरुद्वारा उखड़ा गुरुद्वारा निरसा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग आसनसोल स्त्री सत्संग बर्नपुर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ,गुरमत लहर ओरगोनाइजेसन, दुर्गा मंदिर महावीर स्थान सभी संस्थानों को उनकी याद में राशि सेवा के रूप में की गई।स्वर्गवासी महिंद कौर का जन्म 1955 एवं मृत्यु दिन 21 मार्च 2022 अपने पीछे पति कुलदीप सिंह सलूजा दो बेटे दलजीत सिंह सलूजा मनजीत सिंह सलूजा बेटी हरजीत कौर के साथ सलूजा परिवार के सदस्यों को छोड़ गई ,महेंद्र कौर सलूजा मक्कड़ फैमिली की बेटी थी एवं इनकी पांच भाई और 2 दो बहने थी।

Leave a Reply