ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा

Abhinav Shaw  को सम्मानित किया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति द्वारा त्रि दिवसीय 36 वें श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा के  दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा बुधा मैदान से निकाली गई। शोभायात्रा में मां का सिंहासन भव्य रूप में सजाया गया था। उसके साथ आकर्षक झांकी थी। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु नाचे झूमते शोभायात्रा की शामिल हुए। शोभायात्रा बुधा मैदान से शुरू होकर एसबी गोराई रोड होकर मोहिशिला कॉलोनी, सिलीकेट फैक्ट्री रोड, दुर्गा मंदिर ऊषाग्राम के रास्ते मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में पहुंची।

 शोभायात्रा में मुख्य सलाहकार राधा गोविंद सिंह, श्यामलाल बोधवानी, अध्यक्ष रूपेश साव, सचिव डॉ.दीपक कुमार मुखर्जी, राधेश्याम सिंह, बिकास सिंह, मदन ठाकुर, अजय सिंह, जितेंद्र केवट,  अधिवक्ता सह युवा टीएमसी नेताप्रमोद सिंह, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे। 

जर्मनी में जूनियर आईएसएसएफ विश्वकप में सिल्वर मेडल जीतनेवाले युवा शूटर अभिनव साव को समिति द्वारा घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर में सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *