ASANSOL

Experience and youth panel का बनेगा बोर्ड शंभूनाथ झा का दावा

बंगाल मिरर, आसनसोल: कल रात आसनसोल के ग्रांड होटल में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के एक्सप्रियेन्स एण्ड यूथ पैनल के तरफ से सदस्यों के साथ बैठक थी । लगभग 300 सदस्यों के साथ पेनल की बैठक हुई । पेनल के तरफ से चेयरमेन नरेश अग्रवाल , अध्यक्ष प्रत्याशी ओमप्रकाश बागड़िया एवं सचिव पद के प्रत्याशी शम्भु नाथ झा ने अपना वक्तव्य दिया ।

शम्भु नाथ झा ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने चेम्बर को इतनी उंचाई तक ले जाने में सफल रहा कि अब सभी संस्था के लोग आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी बनने के लिए ललाइत हो रहें हैं । उन्होंने सदस्यों से कहा झुठे सपने दिखाने वालों से सावधान रहें । जो प्रशासन के समक्ष आपकी बात ही नहीं रख सकता वो आपका क्या भला कर सकता है ।

उन्होंने अपने पेनल के सदस्यों के लिए वोट मांगा । सदस्यों का रूझान शम्भु नाथ झा के पेनल के तरफ देख कर झा पेनल के सभी सदस्य उत्साहित नजर आ रहे थे । श्री झा ने कहा उनका पैनल 3 तारीख को बहुमत के साथ बोर्ड गठन कर रहा है ।

Leave a Reply