BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

RPF हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत,  थाना प्रभारी की गाड़ी से लगा धक्का !

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, चित्तरंजन : चितरंजन थाना इलाके में चित्तरंजन आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत सड़क हादसे में हो गई। आरोप है कि धक्का चित्तरंजन थाना प्रभारी की गाड़ी ने मारा। उस समय थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार खुद गाड़ी में मौजूद थे। मृत आरपीएफ हेड कांस्टेबल है जिसका नाम बिस्वजीत दास (52) था। कोलकाता के श्यामनगर के निवासी थे।

पता चला है कि चित्तरंजन रेलवे कारखाने में कार्यरत आरपीएफ कॉन्स्टेबल अपना कार्य समाप्त कर अपने बैरक में लौट रहे थे।तभी चित्तरंजन के श्रीलता स्टेडियम मोड़ पर यंग एथलेटिक क्लब के सामने ये घटना हुई । जब वह स्कूटर लेकर लौट रहे थे और चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार का वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था। तभी दोनों आपस मे टकरा गई।  परिवार को घटना की सूचना दी गई लेकिन परिवार के सदस्य के आने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।

घटना के बाद से चित्तरंजन आईसी राजू स्वर्णकार मौके पर मौजूद हैं।घटना के बाद चित्तरंजन आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह राठौर, सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णेन्दु चौधुरी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, रूपनारायणपुर फाड़ी  प्रभारी राहुल देव मंडल उपस्थित थे  

Leave a Reply