ASANSOL

आईएसपी कर्मी पर ही अवैध कब्जा का आरोप, विभाग सख्त

बंगाल मिरर, बर्नपुर : सेल आईएसपी के नगर विभाग एवं बर्नपुर टाउन इलेक्ट्रिक विभाग ने अभियान चलाकर राजस्थान रोड सैल आईएसपी के नरसिंह बाँध फीडर बॉक्स से राजस्थान रोड के मंदिर परिषर में अवैध तरीके से गयी बिजली कनेक्शन को काट दिया ।अवैध विद्युत केबल ले गई । सैल आईएसपी के शिकायत पर आज शाम को हीरापुर थाना पुलिस से 4 वैन पुलिस आरोपी चंचल की तलाश में नरसिंह बांध में आई थी । लेकिन वह नहीं मिला, पुलिस लौट गई।

सैल आईएसपी के ज़मीन पर अवैध दुकान मंदिर का निर्माण करने का आरोप चंचल  पर लगा है वह खुद सैल आईएसपी कर्मी है जहां सैल आईएसपी के एस्टेट कोर्ट में वह अवैध निर्माण का मामला हार चुके है जिसे सैल ने पत्र देकर सूचित किया है एवं सैल आईएसपी प्रबंधन बहुत जल्द गुरुद्वारा रोड राजस्थान रोड मोड़ के पास में चंचल द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को हीरापुर थाना पुलिस की मदद से ध्वस्त करेगा एवं अवैध बिजली मामले की जांच सैल आईएसपी की ओर से चल रहा है।

Leave a Reply