ASANSOL

स्व. रामलखन यादव की 11 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, सुधा देवी ने कहा  कब मिलेगा इंसाफ

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरुवार कोआसनसोल के समाजसेवी एवं व्यवसायी रामलखन यादव की 11 वीं पुण्यतिथि पर राधानगर रोड स्थित साक्षी विला में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां महिला उद्यम एवं दिवंगत यादव की पत्नी सुधा देवी, युवा व्यवसायी सिद्धार्थ यादव और साक्षी यादव समेत अन्य ने माल्यदान किया।

 सुधा देवी ने कहा कि मेरे पति समेत तीन लोगों को दो जून 2011 को दिनदहाड़े कोर्ट मोड़ के पास हमारे निर्माणाधीन भवन में अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया था।  इस घटना के 11 साल बाद भी मुझे इंसाफ नहीं मिला है। कब तक मैं अपने पति के हत्यारों के सजा के लिए इंतजार करूंगी। 11 साल हो गए तिहरा हत्याकांड का। 

उन्होंने कहा कि शूटरों को बुलाने वाला कौन है, और घर का भेदी कौन है, और मर्डर कर आने वाला कौन है ,यह सभी जानते हैं फिर भी मुझे इंसाफ नहीं मिला। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कानून मंत्री से आग्रह करती हूं कि जल्द से जल्द मेरे मामले को खत्म करके अपराधियों को सजा दी

Leave a Reply