चैंबर के रास्ते में जलजमाव, पार्षद से टकराव, फैला तनाव, शांतिपूर्ण संपन्न चुनाव
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब शुक्रवार को गिनती होगी। लेकिन गुरुवार को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के दौरान हुई बारिश के कारण मुर्गासोल इलाके में स्थित चेंबर भवन के सामने जलजमाव हो गया जिससे मतदान करने आए सदस्यों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।इस दौरान पार्षद के साथ टकराव कीस्थिति बन गई। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस हस्तक्षेप कर स्थिति संभाला।




इस जलजमाव के कारण एक टोटो फंस गया उस टोटो में यात्री भरे हुए थे जब स्थानीय पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह को इस बात का पता चला तो वह फौरन वहां आए और निगम के कर्मचारियों को लगाकर पानी निकालने की कोशिश में जुट गए उन्होंने इस जलजमाव के लिए चेंबर का चुनाव लड़ रहे दोनों पैनलों के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया उनका कहना है कि चेंबर भवन के सामने नाली के ऊपर शामियाना बनाने की वजह से ही यह जलजमाव हुआ है जिससे यह स्थिति बनी है ।
हालांकि एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल के सचिव पद के प्रत्याशी शंभू नाथ झा ने कहा कि यह कहना की पंडाल बनाने की वजह से पानी जमा हुआ है यह आरोप बेबुनियाद है एक पंडाल बनाने से जलजमाव नहीं हो सकताा।