ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj चेंबर ऑफ कॉमर्स ने द मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सत्यजीत बोस को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:–  ( Asansol Raniganj News Today ) गुरूवार को रानीगंज चेंबर के सभागार में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से विशिष्ट चिकित्सक एवं द मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर्स सत्यजीत बोस को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर यहां के प्रमुख सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम, मॉर्निंग वॉकर, विवेकानंद सेवा केंद्र, रानीगंज गुरुद्वारा कमेटी, एथलेटिक क्लब, क्लॉथ मर्चेंट आदि प्रमुख संस्थाओं की ओर से भी उन्हें सम्मानित की गई।

मौके पर डॉ सत्यजीत बोस ने कहा कि बहुत ही कठिन परिश्रम के पश्चात हम लोग इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। मैंने गरीबी देखी है, ऐसा भी दिन मैंने देखा है जब बारिश के दिनों में कपड़े भीग जाते थे तो मां कपड़ा खोल कर सुखा लेती थी फिर उसे पहना देती थी। चिकित्सा के क्षेत्र में मैंने देखा है धैर्य पूर्वक सहन सिलता के साथ संकल्प और उसे भाव लेकर काम करने वाले को दुनिया सहयोग करती है। विशेषकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए हार्ट की बीमारी अथवा ऑपरेशन में होने वाले खर्च को भी माफ कर देते हैं, इसका एक कारण है की यह बच्चे अपने शरीर के साथ किसी भी प्रकार का गलत काम नहीं कर सकते। भले ही बड़े बुजुर्ग तरह-तरह के नशा, अनियमित खानपान आदि शरीर के साथ दोस्ती कर सकते हैं।

विशेष अतिथि उद्योगपति राहुल अग्रवाल ने कहा कि पूरे कोयलांचल सिलपंचल में द मिशन अस्पताल का सहयोग अवश्य मिलती है। जब कभी भी कल कारखानों में जरूरत हो एवं आपदा के समय में यह अस्पताल जीवन रक्षक का काम करता है। संयोजक गौरव खेतान ने डॉ सत्यजीत राय के अभिवादन में कहा कि भारत में कार्डियो हॉट चिकित्सा एवं ऑपरेशन के लिए द मिशन अस्पताल को पंचम स्थान प्राप्त हुआ है। डॉक्टर सत्यजीत बोस को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है।

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने कहा कि एक समय था जब इस अंचल के लोगों को राज्य से बाहर चिकित्सा के लिए जाना पड़ता था, आज उस कमियों को दूर करने में सत्यजीत राय के नेतृत्व में द मिशन अस्पताल ने अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर समाजसेवी विजय खेतान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान, सचिव मनोज केसरी ने भी अपना वक्तव्य रखें। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अरुण भरतिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *