ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP  में  आग लगने से अफरा-तफरी

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बर्नपुर : सेल आईएसपी कारखाने में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई ग आसनसोल से दमकल विभाग कर्मियों तथा सेल आईएसपी के निजी दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।  आग भयावह होने के कारण आईएसपी की खुद की फायर ब्रिगेड आग पर काबू नहीं पा सकी। जिसके बाद आसनसोल से दमकल कर्मी गये।  

बताया जाता है कि आईएसपी के कोकोवेन विभाग में आग लगी थी। कोकोवेन दस नंबर बैटरी के सेकेंडरी कूलिंग टावर आईडी फैन में आग लगी थी।हालांकि से कोई विशेष नुकसान की सूचना नहीं है।सेल आईएसपी जनंसपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आग लगी थी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आसनसोल और सेल आईएसपी की अपनी दमकल  से आग पर काबू पाया गया,

Leave a Reply