ASANSOL

जिले से 181 हजयात्रियों की होगी रवानगी

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : पश्चिम बंगाल से हज यात्रियों की रवानगी 17 जून से शुरू होगी।। इसे लेकर पश्चिम बर्द्धमान जिला हज कमेटी द्वारा गुरुवार रो रविंद्र भवन में भवन में टीकाकरण लगाया गया। जहां जिले से हज पर जानेवाले 181 यात्रियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 31 दुर्गापुर महकमा आसनसोल से लगभग 150 हैं।

इस मौके पर सीएमओएच डाक्टर युनुस कहा कि दुर्गापुर एवं आसनसोल दोनों कैंप में वैक्सीनेशन का काम सही चल रहा है। टीम पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। वहीं सैयद अफरोज ने कहा कि आसनसोल रविंद्र भवन में सरकारी चिकित्सकों और अधिकारियों की देखरेख में टीकाकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply