ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ECL सातग्राम डिपो से कोयला लदे 7 डंपर जब्त

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज: ( Asansol Live News Today ) ECL सातग्राम डिपो से कोयला लदे छह डंपर जब्त ईसीएल के श्रीपुर एरिया के काली पहाड़ी ओसीपी से डंपर के नंबर में हेरफेर कर लादे गए कोयला को एरिया महाप्रबंधक एमके जोशी के नेतृत्व में सातग्राम डिपो में पकड़ा गया। यहां 7 डंपर ऐसे थे जिनके नंबर पर स्टीकर लगा हुआ था इसीलिए अधिकारी होने सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की और पुलिस को सूचना दी।

महाप्रबंधक श्री जोशी ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की जाएगी तथा मामले की छानबीन की जा रही है कि इस तरह से क्यों किया गया है बताया जा रहा है कि काली पहाड़ी को क्षति से लगातार कोयले की चोरी और इस तरह की गतिविधियों के आरोप लग रहे हैं बताया जा रहा है कि ईसीएल द्वारा इनमें से कई नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया गया था उनके नंबर छुपाने के लिए है या कारोबार किया गया।

Leave a Reply