RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria में ATM लूटने का प्रयास

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, जामुडिया:– शुक्रवार की देर रात जामुडिया थाना के बीजपुर इलाके में स्थित एक एटीएम मशीन को लूटने के प्रयास को इलाके में तैनात दो नाइट गार्ड ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर मोड़ के निकट स्थित इंडिया वन नामक एटीएम सेंटर में शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे एक सफेद बोलेरो गाड़ी में आए तीन से चार बदमाशों ने उक्त एटीएम मशीन को बेल्ट के सहारे उखाड़ कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। घटना उस समय हुई जब रात में इलाके में दो नाईट गार्ड पहरा दे रहे थे। सुरक्षा कर्मियों को अपनी ओर आते देख कर सभी अपराधी बिना घटना को अंजाम दिए ही वाहन लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही जामुडिया थाने की बडी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बाद में शनिवार की सुबह पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कौन और क्यों इस तरह की घटना को अंजाम देना चाहता था। भीड़भाड़ वाले इलाकों में एटीएम लूटने की प्रयास करने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Railpar में नहीं चलने देंगे रेलवे का बुलडोजर : अभिजीत घटक

ECL सातग्राम डिपो से कोयला लदे 7 डंपर जब्त

Leave a Reply