DURGAPUR

DURGAPUR को मिला पहला महिला मेयर, अनिंदिता मुखर्जी ने ली शपथ

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Latest News ) DURGAPUR को मिला पहला महिला मेयर, अनिंदिता मुखर्जी ने ली शपथ। पश्चिम बर्दवान के डीएम एस अरुण प्रसाद ने अनिंदिता मुखर्जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेयर परिषद सदस्यों में क्या फेरबदल होगा। गौरतलब है कि दुर्गापुर के मेयर पद से दिलीप अगस्ती के इस्तीफे के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उप मेयर अनिंदता मुखर्जी को ही मेयर बनाने का फैसला किया है।  पार्टी के निर्देश पर दिलीप अगस्ती ने बीते सप्ताह ही पार्टी के निर्देश पर मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था। 

anindita mukherjee

अनिंदिता मुखर्जी  फिलहाल उपमेयर थी, वह पूर्व मेयर अपूर्व  मुखर्जी की पत्नी हैं। बीते सप्ताह तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय के नेतृत्व में दुर्गापुर के पार्षदों की बैठक हुई थी जहां उनके नाम पर मुहर लगी और इसे मंजूरी के लिए कोलकाता भेजा गया कोलकाता से मंजूरी के बाद आज अनिंदिता मुखर्जी मेयर बनी। अगले वर्ष ही दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव होने हैं।

Leave a Reply