ASANSOLKULTI-BARAKAR

SAIL ISP के बालू बंकर पर अपराधियों का हमला, सुरक्षा गार्ड को पीटा,  बंदूक छीनने का आरोप

डीसीपी के नेतृत्व में जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 🙁 Asansol Barakar News Today ) आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर रामनगर में सेल आईएसपी ( SAIL ISP) के बालू बंकर   पर बदमाशों ने हमला कर सुरक्षागार्ड की पिटाई की। हमले में गंभीर रूप से घायल निजी सुरक्षा गार्ड पिन्टू बाउरी को  दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बदमाशों ने कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन ली और फरार हो गए। इस घटना से बराकर इलाके में दहशत फैल गई है। रविवार को मामले कीछानबीन के लिए डीसीपी अभिषेक मोदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची थी। वहीं कहा जा रहा है कि आसनसोल नगरनिगम के के बराकर रामनगर पंप हाउस के सुरक्षा कर्मियोंको भी बंधक बना लिया गया था।

घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर के रामनगर के बालू घाट पर शनिवार की रात हुई. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जब तक घटना की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। बंदूक किसी ने छीनी या नहीं, क्या हुआ, क्यों हुआ, बदमाश कहां से आए, पुलिस अभी कुछ नहीं कहेगी, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.

read also : Asansol में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से प्रतिबंध

Leave a Reply