ASANSOL

श्री सदगुरू सदाफल देव आश्रम का जीर्णोद्धार के बाद उद्धाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल: आसनसोल के कल्ला वाईपास स्थित श्री सदगुरू सदाफल देव आश्रम का जीर्णोद्धार के बाद रविवार की शाम सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज ने सैकड़ो गुरु भाई एवम गुरु बहनो की उपस्थिति में आश्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया ।आसनसोल कल्ला बाईपास आश्रम के उद्धाटन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम सदगुरू आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज ने जीर्णोद्धार आसनसोल कल्ला बाईपास आश्रम का सर्वप्रथम फीताकाटकर उद्घाटन किया ।

उसके बाद आश्रम के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका शुशीला देबी, कुल्टी फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे एवम समाजसेविका सह महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड किरन प्रसाद ने श्री स्वतंत्र देव जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर स्वामी जी के आश्रम में प्रवेश के बादबड़ी संख्या में गुरु बहनो ने आरती एवम पुष्प वर्षा कर श्री स्वतंत्र देव जी महाराज का भब्य स्वागत किया । इस अवसर पर स्वतंत्र देव जी ने आश्रम में प्रवेश करने के बाद अंकित स्वेत ध्वजारोहण करने के बाद आश्रम में सदगुरू के चित्र माल्यार्पण एवम पूजन किया ।

इस अवसर पर आसनसोल के कल्ला बाईपास स्थित सदगुरू सदाफल देव आश्रम में श्री स्वतंत्र देव जी महाराज के आगमन एवम आश्रम के उद्घाटन को लेकर भब्य समारोह का आयोजन किया गया गया था । सुबह से ही सैकड़ो गुरु भाई एवम गुरु बहन स्वामी जी के आगमन की तैयारी में जुटे थे । वही स्वामी जी के आगमन के बाद देर शाम तक गुरु भाई एवम गुरु बहनो का स्वामी जी के दर्शन के लिए तांता लगा रहा ।इस अवसर पर आसनसोल कल्ला बाईपास आश्रम उद्घाटन के अवसर पर प्रसाद वितरण ,पूजन , भजन के साथ सत्संग का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर आसनसोल कल्ला बायपास आश्रम की मुख्य संरक्षिका शुशीला देवी के साथ , कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , समाजसेविका सह कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड किरन प्रसाद , बीएन चौबे , दिनेश पांडेय, मनोज प्रसाद सहित आसनसोल कल्ला बायपास आश्रम से जुड़े सैकड़ो गुरु भाई एवम गुरु बहन बीशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply