ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Breaking : SAIL ISP में विस्फोट, दो कर्मी घायल

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ( Accident SAIL ISP Burnpur ) Breaking : SAIL ISP में विस्फोट, दो कर्मी घायल। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है इस हादसे में 2 श्रमिक घायल हो गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। इस घटना के बाद श्रमिकों में आक्रोश देखा जा रहा है

injured worker image source social media

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैल आईएसपी के को कोक ओवन बैटरी संख्या 10 के ईटीपी इलेक्ट्रो तार प्रेसिपिटेटर में ब्लास्ट हुआ । यहा मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस ब्लास्ट में 2 लोग झुलस गए झुलसने वालों में से आईएसपी के टेक्नीशियन पीयूष चक्रवर्ती और एक ठेका श्रमिक धीरज कुमार शामिल है। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्लांट के अंदर ही ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्विसेज सेंटर में ले जाया गया है। यहां से गंभीर रूप से घायल ठेका श्रमिक धीरज कुमार यादव को आसनसोल ईएसआई अस्पताल ले जाया गया गौरतलब है कुछ दिन पहले ही कोक ओवन 10 नंबर बैटरी में ही आग लगी थीइसे लेकर अभी तक प्रबंधन का कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है

Leave a Reply