ASANSOL

CISF का अवैध खनन पर छापा, घुसिक जंगल से 12 टन कोयला जब्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) ईसीएल के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कालीपहाड़ी स्थित घुसिक कोलियरी तीन नंबर के मुसलिम पाड़ा के पास अवैध खनन के दौरान 12 टन कोयला जब्त किया. सीआईएसएफ अधिकारियों ने घुसिक कोलियरी के मुसलिम पाड़ा इलाके के जंगलों में चल रही अवैध खनन की सूचना मिलने पर इलाके में छापा मारी किया. वहां एक स्थान पर अवैध कोयला संग्रह किया गया था. सीआईएसएफ के साथ ईसीएल के अधिकारियों ने 12 टन कोयला जब्त कर कालीपहाड़ी ओसीपी के कोल स्टॉक यार्ड में लाया.

श्रीपुर एरिया जीएम एम के जोशी ने बताया कि घुसिक कोलियरी इलाके में अवैध खनन किया जा रहा था. सीआईएसएफ तथा ईसीएल सिक्यूरिटी बल के सहयोग से कोयले को जब्त किया गया. इस मामले में आसनसोल दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. सीआईएसफ अधिकारियों ने बताया कि कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा इलाके में चोरी छुपे खनन का कार्य किया जा रहा हैं. इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई किया गया. इस कार्रवाई में कोयले को जब्त कर लिया गया. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि काली पूजा केसमय से ही रवानी और हांसदा गिरोह द्वारा यहां व्यापक पैमाने पर खनन किया जा रहा है।

Leave a Reply