ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Special Duare Sarkar Camp Asansol में आज से, जानें कब और कहां,  किन्हें होगा लाभ

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Special Duare Sarkar Camp in Asansol ) राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए दुआरे सरकार के विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसकी शुरूआत सोमवार से होगी। यह शिविर विशेषकर आदिवासी बहुल इलाकों में आयोजित किए जा रहे हैं। सभी दस बोरो में से 9 इलाके में दो-दो कैंप आयोजित किए जाएंगे। बोरो चार में आदिवासी बहुल क्षेत्र न होने के कारण कैंप आयोजित नहीं होगा।

 जामुड़िया इलाके में 13 और 23 जून को तीन, रानीगंज इलाके में 14 और 24 जून को तीन, आसनसोल रेलपार इलाके में 15 और 25 जून को तीन, बोरो पांच इलाके में 16 और 27 जून को दो, बोरो छह इलाके में 17 और 28 जून को दो, बोरो सात में 18 और 29 जून को तीन, बोरो आठ इलाके में 20 और 30 जून को तीन, बोरो नौ इलाके में 21 जून और दो जुलाई को दो तथा बोरो दस में 22 जून और चार जुलाई को दो स्थानों पर कैंप आयोजन होगा। ताकि आदिवासी समाज के लोग लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.। 

Special Duare Sarkar Camp list

Special Duare Sarkar Camp

Leave a Reply