Asansol में हथियार की नोंक पर लूटपाट, पिटाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत ऊषाग्राम इलाके में रविवार देर रात कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हथियार की नोक पर एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान डकैतों ने मकान मालिक रतन यादव के साथ मारपीट भी की है।
रतन यादव ने बताया कि देर रात एक व्यक्ति उनके घर के दरवाजे को खटखटाया और बताया की उसकी गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गया है । जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला वैसे ही 4 लोग अंदर आ गए और उन लोगों ने घर का अलमारी खुलवा कर उसमें रखे एक लाख दस हजार रुपए से ज्यादा नकदी के साथ ही लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात भी ले गए ।
उन्होंने बताया कि उनके दो साथी उस समय घर के बाहर भी मौजूद थे। जाते जाते उन अपराधियों ने रतन यादव के साथ मारपीट भी की है। बहर हाल रतन यादव के द्वारा इस मामले की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।