ASANSOL

Agnipath Scheme Protest : Asansol से गुजरने वाली यह ट्रेनें रद, रीशेड्यूल

बंगाल मिरर, आसनसोल: Agnipath Scheme Protest : Asansol से गुजरने वाली यह ट्रेनें रद, रीशेड्यूल। अग्नीपथ योजना के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में जारी आंदोलन के कारण रविवार को भी विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है । इस आंदोलन के कारण अब तक 365 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है वहीं रेलवे को 200 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई को रीशेड्यूल किया गया है आसनसोल से गुजरने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा है असर देखें सूची

Cancellation: (19.06.2022)

पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम के अंतर्गत छात्रों के उपद्रव के परिणामस्वरूप ट्रेनों का रद्दकरण

आसनसोल, जून 19, 2022 :

पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम के ऊपर छात्रों के उपद्रव के परिणाम स्वरूप को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द की जाती हैं :

12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस

13152 डाउन जम्मू तवी एक्सप्रेस

12380 डाउन जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस

13030 डाउन मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस

12360 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस

13208 डाउन पटना जसीडीह एक्सप्रेस

18621 पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

22844 डाउन पटना बिलासपुर एक्सप्रेस

12352 डाउन राजेंद्र नगर (टी) हावड़ा एक्सप्रेस

13288 डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस

03676 डाउन झाझा आसनसोल मेमू

03770 डाउन झाझा जसीडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल

03674 डाउन सासाराम आरा डीईएमयू स्पेशल

03572 मोकामा जसीडीह मेमू

13554 डाउन वाराणसी आसनसोल मेमू एक्सप्रेस

13022 डाउन मिथिला एक्सप्रेस

13136 डाउन जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस

13186 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस

15234 मैथिली एक्सप्रेस

17006 डाउन रक्सौल  हैदराबाद एक्सप्रेस

18106 डाउन राउरकेला एक्सप्रेस

18182 डाउन थावे टाटानगर एक्सप्रेस 

13106 डाउन बलिया एक्सप्रेस

12370 डाउन कुंभ एक्सप्रेस

13010. डाउन दून एक्सप्रेस

03044 डाउन रक्सौल हावड़ा  स्पेशल

18183 अप टाटानगर दानापुर सुपर एक्सप्रेस
13545 आसनसोल गया मेमू एक्सप्रेस

12317 अप अकाल तख्त एक्सप्रेस

13404 डाउन वनांचल एक्सप्रेस

22197 अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस

13287 अप दक्षिण बिहार एक्सप्रेस


13207 अप जसीडीह पटना एक्सप्रेस

13319 अप रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

13546 डाउन गया आसनसोल मेमू एक्सप्रेस

  1. 13021 Howrah – Raxaul Mithila Express
  2. 13207 Jasidih – Patna Express
  3. 13185 Sealdah – Jaynagar Gangasagar Express
  4. 13023 Howrah – Gaya Express
  5. 13009 Howrah – Yog Nagari Rishikesh Doon Express
  6. 12351 Howrah – Rajendra Nagar (T) Express
  7. 13155 Kolkata – Sitamarhi Mithilanchal Express
  8. 13019 Howrah – Kathgodam Bagh Express
  9. 12311 Howrah – Kalka Netaji Express
  10. 13029 Howrah – Mokameh Express
  11. 03131 Sealdah – Gorakhpur Summer Special
  1. 13545
    Asansol – Gaya
    Express
  2. 12317 Kolkata – Amritsar Express
  3. 13031 Howrah – Jaynagar Express
  4. 13401 Bhagalpur – Danapur Express
  5. 13419 Bhagalpur – Muzaffarpur Express
  6. 15553 Bhagalpur – Jaynagar Express
  7. 13404
    Bhagalpur – Ranchi Vananchal
    Express
  8. 13415
    Malda Town – Patna Express

Rescheduling: (19.06.2022)

  1. 13151 Kolkata – Jammu Tawi Express will leave Kolkata at 15:00 hrs. instead of scheduled departure time at 11:45 hrs.
  2. 12381 Howrah – New Delhi Poorva Express will leave Howrah at 16:50 hrs. instead of scheduled departure time at 08:15 hrs.
  3. 12305 Howrah – New Delhi Rajdhani Express will leave Howrah at 15:15 hrs. instead of scheduled departure time at 14:05 hrs.
  4. 12369
    Howrah – Dehradun Kumbha Express will leave Howrah at 16:10 hrs. instead of scheduled departure time at 13:00 hrs.
  5. 12335 Bhagalpur – Lokmanya Tilak (T) Express will leave Bhagalpur at 17:00 hrs. instead of scheduled departure time at 9:00 hrs.
  6. 12367
    Bhagalpur – Anand Vihar (T) Vikramshila Express will leave Bhagalpur at 18:00 hrs. instead of scheduled departure time at 11:50 hrs.

Moreover, 13409
Malda Town – Kiul Intercity Express (Journey Commencing on 19.06.2022) will be short terminated at Jamalpur and 13410 Kiul – Malda Town Intercity Express (Journey Commencing on 19.06.2022) will be short Orignated from Jamalpur.

Due to ongoing students’ agitation in East Central Railway jurisdiction, 15049 Kolkata – Gorakhpur Purvanchal Express and 18604 Godda – Ranchi Express will remain cancelled today (19.06.2022).

रेलवे हमारी राष्ट्रीय संपत्ति, इसे कोई नुकसान न हो : रेल मंत्री



रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर रेल मंत्री ने सभी लोगों से किसी भी हिंसक विरोध में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है।

रेलवे राष्ट्र की संपत्ति

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है। यह आपकी सेवा के लिए है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की सेवा के लिए इसे क्षति न पहुंचाएं।

सरकार आपकी बात सुनेगी

देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन की बोगियों में आग लगाए जाने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि युवा ट्रेन को आग के हवाले न करें। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील सरकार है और वह आपकी बात को सुनेगी।



अब तक 340 ट्रेन सेवाएं प्रभावित



रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में अब तक 340 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 13 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन शुक्रवार को रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया और बिहार व तेलंगाना में कुछ ट्रेनों में आग लगा दी। ऐसे में रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों को रद्द करने या आंशिक रूप से समाप्त करने का निर्णय लिया।

मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक 94 मेल एक्सप्रेस और 140 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गईं। इसके अलावा 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया। वहीं 11 मेल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया।

सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्व मध्य रेलवे

इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्व मध्य रेलवे है जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में गुरुवार को कई स्थानों पर ‘अग्निपथ’ के विरोध के रूप में ट्रेनों को आग लगा दी गई और रेल यातायात अवरुद्ध कर दिया गया।

Leave a Reply