ASANSOL

Yoga Day इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को शिक्षक व एवं विद्यार्थियों ने योग अभ्यास किया वहीं इसके पूर्वअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हब ऑफ लर्निंग स्कूल ‘ क्रियाकलाप के अन्तर्गत आसनसोल के इण्डिया इण्टरनेशनल स्कूल में ‘ सामूहिक सूर्य नमस्कार ” एवं योग आधारित ‘ नुक्कड़ नाटक ‘ का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में आसनसोल के इण्डिया इण्टरनेशनल स्कूल , ग्रीन प्वाइंट अकादमी , बर्णपुर खिरसाइड स्कूल , द क्रेसेंट स्कूल , सं • जूड्स हाई स्कूल , काशीनाथ लाहिरी पब्लिक स्कूल और डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के शिक्षकवृंद एवं छात्रगण तथा उनके अभिभावक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हुई तथा सुश्री सुदीपा दास के निर्देशन में छात्रों ने सूर्य नमस्कार के बारह आसनों को सफलतापूर्वक किया ।

तदुपरांत छात्तों ने योग पर केन्द्रित ‘ नुक्कड़ नाटक ‘ प्रस्तुत किया और अपने बेहतरीन प्रस्तुति से सबका ध्यान योग की तरफ खींचा । नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुति ऐसी थी कि बिना अतिरिक्त प्रयास के ही भोग न जानने कले लोग भी योग कर सकेंगे । इस अवसर पर इण्डिया इण्टरनेशनल स्कूल के निर्देशक श्री ए ० के . शर्मा , प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिष्ठा चंदा पॉल एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती झूमा गायन मौजूद रहे । छात्रों को योग के प्रति प्रोत्साहित करते हुए स्कूल निदेशक श्री ए ० के ० शर्मा जी ने प्रत्येक छात्र को अपने साथियों को भी सूर्य नमस्कार सिखाने को कहा , जिससे वे भी स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन जी सकें । इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान हुआ ।

Leave a Reply