ASANSOLASANSOL-BURNPUR

विवाहिता की बेरहमी से पिटाई, पति पर आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गतचित्रा गैलेक्सी मॉल के समीप नीमतल्ला में विवाहता सरिता प्रसाद को उसके पति द्वारा घर में बंद करके बुरी तरह से मारने का लगा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसे लेकर शिकायत नहीं हुई थी। पीड़िता सरिता प्रसाद ने बताया कि मेरे माता पिता ने सन 2002 में काफी दान दहेज देकर मेरा विवाह बर्नपुर के नीमतल्ला दिनेश से किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही विभिन्न तरीके से मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा पुत्र हो जाने के बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा। उसके बाद फिर से मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा।

पति द्वारा मुझे मारा पीटा जाने लगा लगभग 10 वर्ष पूर्व मेरे पति ने मुझे पूरी तरह से मारपीट कर घर फेंक आया था। जिसके बाद मेरे पिता एवं मेरे बड़े भसुर ने मिल बैठकर आश्वासन दिया कि अब इस तरह की घटना नहीं होगी परंतु कुछ वर्षों बाद फिर से मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा एवं मेरे साथ मारपीट होने लगी। इसी तरह से मैंने उस घर में अपनी जिंदगी बिताई। बीते 2 वर्षों से मुझ पर मारपीट का सिलसिला बढ़ता गया बीते मंगलवार की रात फिर से शराब के नशे में आकर मेरे साथ मेरे पति ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया मेरे मरे हुए पिता एवं मेरी मां को गंदी-गंदी गालियां बकने लगा।

जिसका मैंने विरोध किया उसके बाद उसने मुझे बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा पीटा मैं सुबह किसी तरह से वाहन द्वारा अपने भाई के घर हरिपुर आई मेरे सिर में एवं आंख में बुरी तरह से चोट लगी है जिसे मैं अपनी दाहिना आंख खोल नहीं पा रही हूं साथ ही पैरों एवं कमर में भी काफी चोट आई है जिसे मैं चल फिर नहीं पा रही हूं। मेरे भाइयों ने मिलकर आज मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply