ASANSOL

आसनसोल में विघ्नेश्वर मार्बल्स शोरूम का उद्घाटन 

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरुवार को आसनसोल में घाघरबुढ़ी दिर के निकट विघ्नेश्वर मार्बल्स शोरूम का उद्घाटन  आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया, क्रेडाई के अध्यक्ष सचिन राय, सोमानी टाइल्स के शशिकांत राय एवं आलोक कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद अभिजीत घटक ने  शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया।

 

 इसके मौके पर  अभिजीत घटक ने कहा कि जिस तरह से इन दिनों आसनसोल में बड़े पैमाने पर रियल स्टेट का कार्य बढ़ रहा है ऐसे में टाइल्स और बाथरूम में लगाए जाने वाले अन्य उपकरणों की मांग बढ़ रही है इसे देखते हुए विघ्नेश्वर मार्बल का शोरूम आसनसोल के लोगों की मांग पूरी करेगा उन्होंने विघ्नेश्वर मार्बल्स के विनय कुमार शर्मा और उनकी पूरी टीम को इस शोरूम की ओपनिंग के लिए बधाई दी और कहा की उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि आने वाले समय में इस तरह के और भी कई शोरूम्स वह खोल सके। मौके पर आनंद पारीक समेत अन्य मौजूद थे। 

Leave a Reply