ASANSOL

शहीद दिवस में शिल्पांचल से हो ऐतिहासिक भागीदारी : दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल : आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाले शहीद दिवस समावेश के समर्थन में टीएमसी आसनसोल कार्यालय में प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासु के नेतृत्व में विभिन्न अंचल के नेताओं को लेकर सोमवार की शाम संपन्न हुयी। प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासु ने कहा कि आगामी 21 जुलाई को शहीद  दिवस के अवसर पर कोलकाता के धर्मतल्ला में  भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति दर्ज करनी  होगी। कोरोना संकट के कारण 2 साल तक ऐतिहासिक शहीद दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था इस बार इसमें ऐतिहासिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी सभी अंचल से नेता कार्यकर्ता और समर्थक वहां पहुंचेंगे और हमारी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बातों को सुनकर उसका अनुसरण करेंगे।

बैठक में तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र मेयर परिषद सदस्य मानस दास देवेंद्र भगत पार्षद गुरमीत सिंह, बबीता दास, राकेश शर्मा, दिलीप ओरांग, तरुण चक्रवर्ती, शिवानंद बाउरी श्रावणी मंडल आकाश मुखर्जी उदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply