Asansol में Swasthya Sathi Card मात्र 24 मिनट में एंबुलेंस में बनाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में Swasthya Sathi Card मात्र 24 मिनट में एंबुलेंस में बनाया। मरीज को इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन उसका स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं था। मरीज के परिजनों ने विधायक बिधान उपाध्याय के माध्यम से जिला प्रशसान के अधिकारियों से संपर्क किया। एंबुलेंस में ही 24 मिनट के अंदर मरीज को स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाकर दिया गया। जिसके बाद मरीज को उस कार्ड के आधार पर ही निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।




जिला प्रशसान की ओर से बताया गया कि बाराबनी प्रखंड की मालती पात्रा का स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं था। उसका इलाज जरूरी था। जिसकी सूचना मिलने के बाद संबंधित टीम ने जाकर एंबुलेंस में ही मरीज का कार्ड बनाकर 24 मिनट के अंदर ही उसे दे दिया। जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे हैं।
Bidhan da is a good administrator.
Bidhan da aap ak acha log ho jo yaa kaam ki or kisee ka pass jataa to huaa time ma time da ta or ak aap ho jo 24.mint ma kar diyaa (so girt sir)