ASANSOL

Asansol में बंट रहा नकुलदाना, बज रहा ढाक

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में बंट रहा नकुलदाना, बज रहा ढाक। बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल की सीबीआई द्वारा कथित गिरफ्तारी की खबर के बाद से आसनसोल में भाजपा और सीपीएम समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं कहीं नकुलदाना बांटा जा रहा है तो कहीं ढोल और ढाक बजाए जा रहे हैं

आसनसोल कोर्ट में अनुव्रत को लाए जाने की सूचना पाते ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कोर्ट के आसपास पहुंच गए और सीपीएम समर्थक भी पहुंच गए वह लोग लोगों के बीच नकुलदाना वितरण करते दिखे वहीं भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने ढाक बजाया और लोगों के बीच नकुलदाना वितरण किया

Leave a Reply