ASANSOL

ED ने जयदेव और गुरुपद की  23.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

सीआईडी की कार्रवाई के बाद कई हुए अंडरग्राउंड

बंगाल मिरर, एस सिंह : अवैध कोयला खनन मामले ( Illegal Coal Mining ) में ईडी ( Enforcement Directorate ) ने अस्थाई तौर पर करीब 23.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। 15.50 करोड़ जॉयदेब मंडल ( Joydeb Mondal ) और  गुरुपद माजी ( Gurupada Maji )के 7.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसके बाद से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। एक ओर सीआईडी भी सक्रिय हो गई है। जिसके बाद से कई लोग अंडरग्राउंड हो गये है।

राज्य में अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ( इडी ) ने प्रमुख आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के दो सहयोगियों जयदेव मंडल और गुरुपद माजी की करीब 23.40 करोड़ कीअचल संपत्ति कुर्क की है ।  इडी ट्वीट कर  बताया जयदेव मंडल की करीब 15.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है , वहीं गुरुपद माजी की लगभग 7.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया . यह अचल संपत्तियां शिल्पांचल के अलग – अलग जगहों पर स्थित हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में अवैध कोयला खनन व तस्करी को लेकर सीबीआइ ने इसीएल , सीआइएसएफ , रेलवे अधिकारियों व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की . सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर इडी भी शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है .

Leave a Reply