ASANSOLKULTI-BARAKAR

Kulti विरोध के बीच चला रेलवे का बुलडोजर, 72 घंटे का अल्टीमेटम

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: ( Asansol News Live Today ) डेडिकेटेड फ्रेट  कॉरिडोर निर्माण के लिए  आसनसोल रेलमंडल  में जमीन  अधिग्रहण के साथ ही अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल्टी में विरोध के बीच रेलवे का बुलडोजर चला। इसके साथ ही अवैध  कब्जेदारों  को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

आसनसोल रेल मंडल के अभियंता विनोद कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों के साथ अवैध कब्जे को हटाने के संबंध में कुल्टी रेल क्रॉस स्टेट बैंक पहुंचे। नतीजतन, अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।इस दौरान रेल अधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। । वही पूर्व उपमहापौर नगर निगम तब्बासुम आरा ने आसनसोल के डीआरएम से बात कर अवैध कब्जा हटाने सेपहले उनके पुनर्वास  की मांग की. बुलडोजर चलाकर कब्जा कर लिया।  

विनोद कुमार ने कहा कि फ्रंट कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में अवैध कब्जे को खाली करना आवश्यक है। जिसके संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।’ उन्होंने कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर रेलवे की जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो फिर से बुलडोजिंग कर अवैध कब्जा हटाया जाएगा।

Leave a Reply