ASANSOL

Asansol CBI विशेष कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ लाया गया  गिरफ्तार ईसीएल  के पूर्व एवं वर्तमान अधिकारियों को

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में गुरुवार को अवैध कोयला खनन के एक मामले में गिरफ्तार ईसीएल के पूर्व और वर्तमान जीएम सहित लगभग सात अधिकारियों और कर्मचारियों को लाया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार की रात कोयला तस्करी के  मामले में  मदद करने के आरोप में एक मौजूदा और पूर्व अधिकारी और कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया। कलकत्ता में निज़ाम के पैलेस से, उन्हें केंद्रीय बलों के सुरक्षा में सड़क मार्ग से  चार वाहनों में सीबीआई की विशेष अदालत में लाया गया।

सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के एक महाप्रबंधक, तीन पूर्व महाप्रबंधक, एक प्रबंधक तथा दो कर्मियों को सीबीआई ने कोलकाता में गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किये गये आरोपियों में जीएम एससी मोइत्रा, पूर्व जीएम अभिजीत मल्लिक, सुशांत बनर्जी, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, एरिया सिक्यूरिटी प्रमुख देवाशीष मुखर्जी, मैनेजर मुकेश कुमार तथा कर्मियों में  रिंकू बेहरा गिरफ्तार किये गये हैं। आरोप है कि इनलोगों की कोयला माफियाओं से गहरी सांठगांठ थी। वहीं कल ही ईडी ने कोयला तस्करी के मामले में जयदेव मंडल और गुरुपद माजी की 23.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।

गौरतलब है कि नवंबर 2020 में ECL के 2 GM समेत 5 अधिकारी, लाला, पर CBI ने की एफआईआर अवैध कोयला कारोबार मामले में इसीएल के 2 महाप्रबंधकों समेत 5 अधिकारियों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी एफआईआर 27 नवंबर को ही दर्ज की गयी थी । इस मामले मेंइसीएल के महाप्रबंधक एके धर, जेसी राय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, काजोड़ा एरिया सुरक्षा अधिकारी देवाशीष मुखर्जी तथा कुनुस्तोड़िया के सुरक्षा इंस्पेक्टर धनंजय राय पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसमें छापेमारी के दौरान ही धनंजय राय की मौत हो गयी।

One thought on “Asansol CBI विशेष कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ लाया गया  गिरफ्तार ईसीएल  के पूर्व एवं वर्तमान अधिकारियों को

  • Jayanta Gorai

    Ecl itna Sara salary deta hai phir v inke pet nahi bharte kya!

    Reply

Leave a Reply