ASANSOL

महिला की हत्या में दोषी को उम्रकैद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट के जिला जज कोर्ट में कुल्टी इलाके की रहने वाली लीला देवी नामक महिला की हत्या करने के मामले में दोषी करार होने वाले हपना मांझी को गुरुवार को आजीवन कारावास की सश्रम कारावास समेत पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। ज्ञात हो कि मामले पर कोर्ट के स्तर से आरोपी को दोषी करार देने के बाद गुरुवार को उसे सजा दी गई।

court

 मामले पर लोक अभियोजन पक्ष के वकील विन्यानन्द चटर्जी ने वकालत की। बताया जाता है कि उक्त मामले को लेकर मामले पर आरोपित डेढ़ साल तक न्यायिक हिरासत में वक्त गुजारने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद मामले पर सजा का ऐलान किया गया है। मामले पर अदालत में 13 लोगों की गवाही भी ली गई। उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आसनसोल जिला कोर्ट स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने आरोपी हपना मांझी को दोषी पाया। गुरुवार को उसकी सजा मुकर्रर कर दी गई।

Leave a Reply