KULTI-BARAKAR

इंद्राणी को एनयूएलएम विभाग मिलने पर चेंबर ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी : गुरुवार आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय में नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स द्वारा नवनियुक्त एनयूएलएम विभाग के पार्षद परिषद सदस्य इन्द्राणी मिश्रा को शाल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। चेंबर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और सचिव गुरविंदर सिंह समेत बहादुर लाल बर्मण, जनसंपर्क अधिकारियों में निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, कमरुजम्मा खान, एकजिक्युटिव सदस्य चन्देश्वर चौधरी ने इन्द्राणी मिश्रा को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दिया।

 चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह ने इन्द्राणी मिश्रा से बाजार के जाम को लेकर चर्चा की। साथ ही चेंबर द्वारा बाजार मे सुलभ सौचालय बनाने के लिए आग्रह की गई, वहीं इन्द्राणी मिश्रा ने आश्वासन देते हुए कहीं की कहीं जगह की व्यवस्था होने पर शौचालय बनाया जाएगा। साथ ही और भी कई तरह के समस्याओं और नई योजनाओं पर कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply