ASANSOLKULTI-BARAKAR

आरसी इंस्टिट्यूट ऑफ मेकअप एंड ब्यूटी मैनेजमेंट द्वारा  ग्रांड  मेकअप वर्कशाप एंड सेमिनार

बंगाल मिरर, आसनसोल :  मेकअप के क्षेत्र में महिलाओ को स्वनिर्भर बनाने के लिए आरसी इंस्टिट्यूट ऑफ मेकअप एंड बयूटी मैनेजमेंट द्वारा   आसनसोल स्थित सृष्टिनगर के ओडिसी क्लब में  महिलाओ के लिए एक दिवसीय ग्रांड  मेकअप वर्कशाप एवम सेमिनार ” मेकअप का जलवा ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  जिसमे पश्चिम बंगाल के बिभीन्न जिलों सहित झारखंड एवम अन्य राज्यो की 75 महिला मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया ।

मेकअप का जलवा सेमिनार का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवम आरसी इंस्टिट्यूट ऑफ मेकअप एंड ब्यूटी मैनेजमेंट के डायरेक्टर रवि शंकर चौबे , रंगमहल मेकअप स्टूडियो एवम एकेडमी कोलकाता के निदेशक मेकअप आर्टिस्ट जोनी बिस्वास एवम आसनसोल बंगाल सृष्टि के ऑपरेशन मैनेजर बिनय चौधरी ,डॉ ममता मिश्रा, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पसारी, सचिव रेखा गाड़ीवान , स्टेट जोनल हेड मधु डुमरेवाल ने दीप जलाकर किया ।

कार्यशाला से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रवि शंकर चौबे एवम कार्यक्रम की संयोजिका शर्मिष्ठा वसाक एवम निवेदिता सेन ने कोलकाता से आये सुप्रशिद्ध मेकअप आर्टिस्ट एवम सेमिनार के प्रशिक्षक जोनी बिस्वास को आरसी इंस्टिट्यूट ऑफ मेकअप एवम बीयूटी मैनेजमेंट की ओर से मोमेंटो एवम फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रवि शंकर चौबे ने कहा कि आसनसोल में ग्रांड मेकअप सेमिनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि दिल्ली , मुम्बई एवम कोलकाता की तर्ज पर महिलाओ को आसनसोल में मेकअप का उच्च कोटि का प्रशिक्षण देकर महिलाओ को स्वनिर्भर बनाना है ।

ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियां एवम महिलाएं अपने शहर में मेकअप एवम सौंदर्य प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वनिर्भर बनकर स्वरोजगार प्राप्त कर सके । यही वजह है कि कोलकाता के ख्यातिप्राप्त मेकअप आर्टिस्ट जोनी बिस्वास द्वारा आसनसोल में मेकअप की बारीकियो के साथ प्रशिक्षण दिया गया । मेकअप ट्रेनिंग कार्यक्रम में पश्चिमबंगाल के कोलकाता, हावड़ा , नैहटी, श्यामनगर, बर्दवान, पानागढ़, बुदबुद , दुर्गापुर , जामुड़िया, रानीगंज, आसनसोल, बर्नपुर , कुल्टी , बराकर बिभीन्न जिलों सहित झारखंड के धनबाद , जामताड़ा, निरसा, मैथन की  75 मेकअप आर्टिस्ट, कामकाजी महिलाएं एवम युवतियों ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

ग्रांड मेकअप कार्यशसल में प्रशिक्षण के बाद महिलाओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । ईस अवसर परसमाजसेविका अनिता केडिया , कार्यक्रम की संयोजिका , शर्मिष्ठा वसाक, निवेदिता सेन, श्रीपर्णा मैत्रा, प्रियंका दास सहित कुल्टी मदद फाउंडेशन कन्या गुरुकल की हेड डॉ ममता मिश्रा, महिला प्रशिक्षण केंद्र कुल्टी की प्रोजेक्ट हेड रिंकू चौबे एवम बराकर सेंटर की प्रोजेक्ट हेड किरन प्रसाद सहित क्षेत्र की बिशिष्ट महिलाएं बीशेष रूप से उपस्थित थी । कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन रिम्पल चौटालिया एवम संगीत अनुपम द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply