ASANSOL

चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, आसनसोल में उतारा गया

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol Live News Today ) चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, जम्मू-तवी से कोलकाता जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। आसनसोल स्टेशन पर महिला एवं बच्चे को उतारकर इलाजके लिए जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रेन में टीटीई ने सूचना मिलने पर आसनसोल कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे टीम के साथ मौके पर गई और महिला और बच्चे को उतरवाया।

बताया जाता है कि उषा यादव यूपी में मायके से लौट रही थी। उनके साथ दो बच्चे भी थे। कुमारधुबी के पास उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ। जिसके बाद यात्रियों ने वहां मदद की। ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दे दिया। जिसके बाद ट्रेन में टीटीई ने सूचना मिलने पर आसनसोल कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे टीम के साथ मौके पर गई और महिला और बच्ची को उतरवाया।

Leave a Reply