ASANSOL

आसनसोल रवीन्द्र भवन में कल होगा प्रेम रामायण का मंचन

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल दिनांक 2 अगस्त मंगलवार को संध्या 6 बजे से आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के द्वारा आयोजित रविन्द्र भवन में द फिल्म एण्ड थियेटर सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा परिचालित नाटक ” प्रेम रामायण ” अनुष्ठित किया जायेगा । जिसमें भारतवर्ष के विख्यात कलाकार अतुल सत्य कौशिक, अंजली मुंजाल, अर्जून सिंह, लतिका जैन , सुष्मिता मेहता, अर्चना त्रिवेदी, सोनम यादव, सुमित नेगी एवं अन्यन अपने कला का प्रदर्शन करेंगें । 

  आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा कि आसनसोल में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है । आज के व्यस्त युग में लोगों के बीच मनोरंजन के लिए ये पहल है। इस कार्यक्रम में आनन्दम ग्रुप आफ कम्पनी का पूर्ण सहयोग मिला है । जिसके कारण कार्यक्रम और भी सफल होने जा रही है । प्रेम रामायण के निर्देशक अतुल सत्य कौशिक फिल्मी दुनिया से लेकर नाट्य जगत एवं आध्यात्मिक जगत के भारतवर्ष के जाने माने चेहरा हैं । लोगों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर कौतूहल है। आशा है कल ” प्रेम रामायण ” पूर्णतया सफल होगी ।

Leave a Reply