Asansol में बच्चों के मनोरंजन के लिए द हैप्पी प्लेस का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल आश्रम मोड़ के पास बच्चों के खेलकूद और मनोरंज के लिए एक नये किड्स जोन का उद्घाटन किया गया। जिसका नाम आसनसोल द हैप्पी प्लेस है। आसनसोल में पहली बार बच्चों लोगों के मनोरंजन करने के लिए एक आसनसोल द हैप्पी प्लेस खोला गया है। जिसका उद्घाटन फीता काटकर उद्योगपति संजय बंसल ने किया ।




रोहिणी बंसल ने बताया कि बच्चों लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ बच्चे लोगों स्वास्थ्य के भी ऊपर हम लोग विशेष ध्यान दे रहे हैं आजकल बच्चे लोग ज्यादा कर अपने घर पर मोबाइल पर ही गेम खेलते हैं और मनोरंजन करते हैं मगर मोबाइल में गेम खेलने से उनका मनोरंजन हो सकता है मगर उनकी स्वास्थ्य तक कोई ध्यान नहीं रहता इसी को देखते हुए आज हम लोगों ने एक 1 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों के मनोरंजन एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक सुंदर सा प्ले जोन खोला गया है

यहां पर सभी प्रकार के बच्चों लोगों को खेल और मनोरंजन करने के लिए यूनिक यूनिक टाइप का खिलौना मोटरसाइकिल झूला और भी कई आधुनिक चीज बच्चों लोगों के लिए रखा गया है जिसका फीस घंटों के हिसाब से बच्चों लोगों से लिया जाएगा अच्छे लोगों को सभी प्रकार के खेल की ट्रेनिंग देने के लिए वहां पर ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे मौके पर प्रतीक बंसल, उद्योगपति बिजय शर्मा, नरेश अग्रवाल, मुकेश मोदी, माधुरी तोदी, निखिलेश उपाध्याय, अनिल बागड़िया, कैलाश जालान, पवन बागसरिया, वीके ढल्ल, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे