ASANSOLKULTI-BARAKAR

Barakar में पीट-पीट कर महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News Today )  बराकर के अस्पताल  रोड के निकट रुईदास पाड़ा निवासी अशोक कुंभकार  ने अपनी पत्नी मंजू 35 वर्षीय को  पिट-पिट कर हत्या कर दिया । घटना के संबंध में अशोक की 70 बर्षीय माँ ने बताया कि लगभग 12 बजे के आसपास रोने की आवाज सुनकर घर में गई तो देखा कि अशोक मंजू को बुरी तरह से पीट रहा था। उसने मुझे धक्का देकर निकाल दिया।

  स्थानीय लोगो ने बताया कि  अशोक अक्सर नशा करता था, आज भी शराब पीकर आया और मारपीट की।  मृतका का मायका नैहट्टी में है, उसकी तीन बेटियां हो जो जो कि अपनी नानी घर मे ही रहती हैं इस घटना की सूचना बराकर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पिटाई के बाद मंजू देवी की हल्की होश में थी पुलिस ने कुल्टी के एक नर्सिंग होम में लेगये जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की खबर पाकर एसीपी सुकांत बनर्जी, फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी  मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। 

Leave a Reply