शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुप्ता की पत्नी का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार एवं भूतपूर्व धावक सतीश गुप्ता की पत्नी रीता देवी(56) का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हो गया। इलाज के दौरान उन्होंने टाटानगर के अस्पताल में अंतिम सांस ली।बताया जाता है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टाटानगर ले जाया गया था। उनके निधन से परिजनों में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे पुत्र एवं पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। शिल्पांचल के पत्रकारों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने इसे लेकर गहरा शोक जताया।बंगाल मिरर की टीम द्वारा भी ईश्वर से प्रार्थना की जाती है कि दुख की इस घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को शांति दे।