महावीर स्थान मंदिर में सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में शनिवार को आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में सार्वजनीन दुर्गा पूजा महावीर अखाड़ा कमेटी की ओर से एवं बर्नपुर वालेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया । शिविर को संबोधित करते हुए कमेटी के सचिव अरविंद साव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में सार्वजनिन दुर्गा पूजा महावीर अखाड़ा की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।
संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा महावीर अखाड़ा की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने सभी से जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने का अनुरोध किया । इस मौके पर रविन्द्र पसारी , विवेक बर्णवाल , मनोहर पटेल , शंकर भगत , मनीष गुप्ता , दीपक साव , शैलेंद्र साव , भोला साव , राजेंद्र गुप्ता , वरुण साहा सहित अन्य मौजूद थे ।
उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में यहां 75 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है । वहीं रक्तदान करने वाले लोगों को तिरंगा का बैच पहनाकर एवं तिरंगा देकर सम्मानित किया गया । मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव का एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था । वहीं रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने सभी से अनुरोध किया कि रक्तदान कर एक दूसरे की जान बचाएं न कि खून बहा कर समाज में अस्थिरता फैलाएं ।