ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी पुलिस ने झारखंड से बरामद की चोरी की दो बाइक

बंगाल मिरर,काजल मित्रा :- आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरांगी चौकी की पुलिस को बड़ी सफलता कुल्टी थाना के चौरांगी चौकी की पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल लूट की घटना की जांच शुरू कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 24/2/2022 की शाम कुल्टी विधानसभा के ग्राम शिमुल निवासी संजीव ठाकुर की मोटरसाइकिल. फिर गत 7/7/2022 की शाम पुनरी गांव निवासी श्यामल मंडल की मोटरसाइकिल को बदमाशों ने लूट लिया.ये दोनों पुनुरी और चलबलपुर रोड पर घटनाएं हुईं। तब चौरांगी चौकी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस काम में दिनेश पाशी, मंडील विल्लोर और मनोय बेद नाम के तीन लोग शामिल थे.उन्हें कुछ दिन पहले पुरुलिया जिले के मोफस्वाल थाना क्षेत्र से हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कुल्टी थाना क्षेत्र थाना चौरांगी फाड़ी की पुलिस इन तीनों आरोपियों को इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुरुलिया के मुफस्सिल थाने से लेकर आई थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। चौरांगी फाड़ी की पुलिस ने झारखंड के बोकारो जिले के गोमो थाना और बोकारो जिले के पेंक नारायण थाने से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. तीनों आरोपियों को रविवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जाएगा.पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपियों के घर सालनपुर थाना क्षेत्र के जेमारी इलाके में हैं.

Leave a Reply