RANIGANJ-JAMURIA

बिहारिजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : आजादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने के दौरान पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है और इसी क्रम में स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में जमुरिया मंडलपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बिहारिजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में डिलर अजय कुमार खैतान ने झंडोतोल्लन किया। झंडोतोल्लान के पश्चात जादूडांगा स्थित आदिवासी फ्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों में पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स एवं मिठाई का पैकेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अभिषेक खैतान, पंप के सभी कर्मचारी, पंप मैनेजर पिंटू गोराई, अर्जुन ठाकुर, शेख शमशाद, शुभनारायण गौर, गुरुचरण रूईदास, बबलू खान के अलावा सरकार इंटरप्राइज के मालिक उज्ज्वल सरकार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply