India international School : उल्लास के साथ 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : 15. अगस्त 2022 को इंडिया इंटरनेशनल ‘ स्कूल के प्रांगण में बड़े ही जोश और उल्लास के साथ 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप में विद्यालय निदेशक अशोक कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष स्कूल ट्रस्ट श्रीमती राधा शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिष्ठा चंदा पॉल , उप प्रधान श्रीमती झूमा गायेन , जूनियर इंचार्ज श्रीमती गार्गी शर्मा , कार्यालय इंचार्ज सुब्रतो बंद्योपाध्याय समस्त शिक्षक वृंद , अभिभावकगण एवं विद्यार्थि मौजूद रहे ।




कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण तथा शहीदों को श्रद्धा और सम्मान से श्रद्धाजंलि अर्पित कर के किया गया निर्देशक महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाले लोगों को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वे स्वतंत्र भारत में जन्म लेने के लिए भाग्यशाली है । इसलिए उन्हें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्वीकार करना चाहिए तथा अपने अपने कर्तव्यो का निर्वहन करना चाहिए ।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिष्ठा चंदा पॉल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज का सम्मान हमें सिर्फ स्वतंत्रता दिवस पर ही नहीं बल्कि सदैव करना चाहिए तथा सदा ही अपने कर्तव्य के प्रति एकनिष्ठ रहकर एक सूत्र में बंधे रहना चाहिए । इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कि ये गये ।